मॉरिशस में तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव में बिहार की मनीषा ने बांधा शमा

पटना : मिनिस्ट्री आफ आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज मारीशस द्वारा 6 से 8 मई तक आयोजित तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव 2024 का समापन हो गया। महोत्सव का उद्घाटन मॉरिशस के माननीय प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने किया जबकि समापन राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन के संबोधन से हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार, बिहारी एवं भोजपुरी की बात की। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री के अभिभाषण के बाद गीत गवनई संस्था द्वारा विभिन्न गीतों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भोजपुरी भाषा, संस्कृति, विरासत, कला व इसके साहित्य पर स्थानीय एवं अन्य राष्ट्रों से पहुंचे डेलिगेट्स विद्वानों ने बात रखी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकगायिका बिहार बेटी मनीषा श्रीवास्तव ने अपने भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिसपर वहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ डेलिगेट्स भी मंत्रमुग्ध हो उठे।
इस अवसर पर मनीषा ने बताया कि मॉरीशस जाने के बाद यह देखने और समझने को मिला कि हमारी संस्कृति को जो गिरमिटिया लोग लेकर गये उसके प्रति कितने समर्पित हैं। वहां के लोग अपनी भाषा अपनी संस्कृति को दिल में ही नहीं बल्कि व्यवहार में भी बसा के रखे हैं। यह चीज हमें उनसे सिखने को‌ मिली‌ कि हम चाहें जितना आधुनिक हो जाएं पर अपनी भाषा अपनी संस्कृति को कभी ना भूलें।‌ मारीशस की‌ खुबसूरती देखते बन रही थी। वहां के खानपान में प्रमुख रुप से हर जगह दालपुरी मिल‌ जाएगा। भारत एवं खासकर बिहार से गए लोगों के प्रति वहां के स्थानीय लोगों में जो प्रेम है, वो भगवान राम और भक्त हनुमान वाली प्रेम देखने को मिल रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button