पीने के पानी एवं सीवरेज की समस्याओं के निवारण के लिए जल बोर्ड अधिकारियों के साथ कि जन सुनवाई की विधायक अजय महावर ने
नई दिल्ली । घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी व सीवेज की शिकायतों के निवारण हेतु आज विधायक अजय महावर ने अनूठी पहल की और जन सुनवाई शिविर लगाया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों निवासियों ने जल बोर्ड विभाग संबंधी अपनी समस्यायें रखी।विधायक अजय महावर ने सभी शिकायतों के निवारण की समय सीमा उनकी जटिलता के अनुरूप तय कर अधिकारियों को निश्चित समय में समाधान का निर्देश दिया साथ व्यवहार कुशलता का भी अनुपालन करने को कहा।
लोगों ने विधायक अजय महावर द्वारा आयोजित जन सुनवाई शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस समय दिल्ली की गलियों में सीवर ओवर फ्लो कर रहे हैं और पीने के पानी की किल्लत है।स्थानिय आर.डबलू.ए. के सदस्यों ने कहा की विधायक अजय महावर ने हमारी समस्याओं के निवारण हेतु जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर जन सुनवाई शिविर का आयोजन करना बहुत ही साहसिक कार्य है, हमे विश्वास है कि हमारी समस्याओं का जल्द निदान होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्षा पूनम चौहान, पार्षद प्रीति गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, भुवनेश सिंघल, पुनीत गाबा, विनोद जायस, हरीश शर्मा, रंजीत, मनोज चौहान, मनोज गौतम, सतविंद्र ओबरॉय व सैकड़ों स्थानीय निवासी रहे।




