बंगला, गाड़ी और सिक्योरिटी ना लेने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली आतिशी शीशमहल खाली करने में देरी क्यों -योगिता सिंह
शीशमहल से हटने का दर्द सुश्री आतिशी की आंखो में साफ दिख रहा-शिखा राय
नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा की उपाध्यक्ष एवं कालकाजी वार्ड से निगम पार्षद योगिता सिंह एवं ग्रेटर कैलाश से निगम पार्षद एवं पार्टी प्रवक्ता शिखा राय ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना द्वारा बंगला विवाद खड़ा करने को सिर्फ एक सहानुभूति बंटोरने का ढोंग बताया और कहा कि दिल्ली में अब इनकी नाटक का पर्दाफाश हो चुका है। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता यासिर जिलानी उपस्थित थे।
योगिता सिंह ने कहा कि सुश्री आतिशी मार्लेना कालकाजी को जनता ने पूरी तरह से नाकार दिया चाहे वह निगम चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव। दोनों चुनाव में कालकाजी की जनता ने भाजपा का परचम लहराया इसलिए अब वह नाटक करने लगी है।उन्होंने कहा कि जब सुश्री आतिशी मार्लेना को 17 एबी मथुरा रोड आवंटित किया गया तो वहां अपने राजनीतिक मित्रों को रखने लगी खुद नहीं गई। हालांकि नाम प्लेट जरुर लगी लेकिन खुद कालकाजी में रहती हैं।
उन्होंने कहा कि सुश्री आतिशी को जब मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 फ्लैंग स्टाफ रोड मुख्यमंत्री आवास आवंटित किया गया तो उस वक्त उन्होंने उसका पोजेशन लेने से भी मान कर दिया। एक सप्ताह के अंदर पोजेशन लेने में उन्होंने देरी की और आज एक बार फिर से विवाद की राजनीति करने में लगी हुई है।
प्रवक्ता शिखा राय ने कहा कि दिल्लीवाले आज सुश्री आतिशी से पूछना चाहते हैं कि उन्हें बांगले से इतना मोह क्यों है। सुश्री आतिशी तो उस पार्टी से आती है जिसके संयोजक बंगला, गाड़ी और सिक्योरिटी ना लेने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन आज शीशमहल से हटने का दर्द सुश्री आतिशी की आंखो में साफ दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि जितना भी समय सुश्री आतिशी को मुख्यमंत्री के रुप में मिला है, उन्होंने दिल्ली के लिए कोई फैसला नहीं किया और आज जब शीशमहल जांच के घेरे में हैं तो आज उसके लिए आसू बहा रही हैं।