कबीरदास जयंति की पूर्व संध्या अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बांसुरी स्वराज और मोहन लाल गिहारा ने कबीरदास जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की
कबीरदास जी ने अपने दोहे से जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र बताए हैं – बांसुरी स्वराज
दिल्ली के सभी 14 जिलों में कल अनुसूचित जाति मोर्चा मनाएगी कबीरदास जयंति – मोहन लाल गिहारा
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आज प्रदेश कार्यालय में संत कबीरदास जी की 647वीं जयंति की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज और अनुसूचित जाति मोर्च अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा ने कबीरदास जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस समारोह में मोर्चा महामंत्री मनोज कुमार एवं लाजपत राय और संत कबीरदास जयंति शोभायात्रा के संस्थापक चन्द्रमोहन खटक सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि कबीरदास जी ना ही सिर्फ एक कवि थे बल्कि वह एक बड़े समाज सुधारक थे। कबीरदास जी की लेखन ने समाज में एक बड़ा प्रभाव डाला। वे अंध विश्वास, धर्म व पूजा के नाम पर होने वाले आडंबरों के विरोधी थे। उन्होंने कहा कि कबीरदास जी के दोहे ने समाज में हमें जीने का एक नया आयाम दिया और हमारे लिए उनकी जीवन से काफी कुछ सिखने को मिलता है।उन्होंने कहा कि कबीरदास ने अपने दोहे से जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र बताए हैं।
मोहन लाल गिहारा ने बताया कि कल दिल्ली के सभी 14 जिलों में संत कबीरदास जयंति के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के कई गणमान्यों के साथ समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि संत कबीरदास जी समरसता के सबसे बड़े प्रतिक है और समाज में रहने वाले उनका अनुसरण करते हैं।




