जल संकट व् चोरी के खिलाफ दिल्ली भाजपा का लगातार हल्लाबोल जारी

केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली के 52 स्थानों पर भाजपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन

जब तक एक एक बूंद का हिसाब नहीं हो जाता तब तक भाजपा अपना संघर्ष जारी रखेगी – वीरेन्द्र सचदेवा

सुश्री आतिशी सिर्फ टैंकर माफियाओं को पानी बेचने के लिए ही जल मंत्री बनी हुई हैं – मनोज तिवारी

झूठ बोलकर केजरीवाल दिल्लीवालों से वोट लिया है और तीन बार सरकार में आने के बावजूद उन्होंने पानी के इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए कोई काम नहीं किया – रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली के अंदर शराब सस्ती और पानी महंगी करने का प्लान केजरीवाल ने बनाया था जिसे भाजपा ने असफल कर दिया – योगेन्द्र चंदोलिया

जलमंत्री सुश्री आतिशी को प्रेसवार्ता करने से फुरसत मिल जाए तो एक बार वह जमीन पर जाकर पानी उपलब्धता में आने वाली कमियों को दूर करें – बांसुरी स्वराज

अरविंद केजरीवाल बताएं कि पिछले 10 सालों से आप की सरकार द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्या कदम उठाएं गए हैं – प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार पानी के पाइपलाइनो में रिसाव और पानी की चोरी के कारण दिल्ली की जनता को इस तपती गर्मी में पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। पानी उपलब्ध कराने की जगह दिल्ली सरकार की जल मंत्री  आतिशी भाजपा पर रिसाव का आरोप लगाने की मनगढ़ंत कहानियां बुनने में व्यस्त हैं। जिसके बाद दिल्ली की जनता के मुद्दों को हमेशा से प्राथमिकता देने वाली भाजपा आज प्रदेश अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली के प्रमुख 52 स्थानों पर अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण उत्पन्न जल संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष  ने गीता कॉलोनी कृष्णा नगर विधानसभा में, सांसद मनोज तिवारी ने जल बोर्ड कार्यालय मुखर्जी नगर में, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने खानपुर अंबेडकर नगर में, सांसद  योगेंद्र चंदोलिया ने पुरानी पुलिस चौकी करोड़ बाग में, सांसद  बांसुरी स्वराज ने मोतीनगर में और सांसद  प्रवीण खंडेलवाल ने संगम पार्क लाल बाग में, वरिष्ठ नेता पवन शर्मा उतम नगर आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ा। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किये।

प्रदेश अध्यक्ष ने कृष्णा नगर में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने ना सिर्फ कहा बल्कि साबित भी किया कि अगर दिल्लीवालों को आज पानी नहीं मिल रहा है तो उसके इकलौते जिम्मेदार हैं अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार। पानी की चोरी और टैंकर माफियाओं को पनाह देकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पानी को व्यापार बना दिया है, चाहे उसके लिए दिल्ली की जनता को पानी मिले या ना मिले। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर अगर पानी की चोरी और रिसाव को रोक लिया जाए तो हर दिल्लीवासी को पर्याप्त मात्रा मे पानी मिलेगा लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली की जनता से कोई सहानुभूति नहीं है उन्हें सिर्फ अपनी मोटी कमाई से मतलब है। दिल्ली के अंदर एक-एक बूंद का जब तक हिसाब नहीं हो जाता तब तक भाजपा अपना संघर्ष जारी रखेगी।

दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय मुखर्जी नगर में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का सभी विभाग आज भ्रष्टाचार में लिप्त है और जलबोर्ड तो इनके भ्रष्टाचार का मुख्य अड्डा बन चुका है। जलबोर्ड के अंदर ही विधायक का कार्यालय चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुश्री आतिशी सिर्फ टैंकर माफियाओं को पानी बेचने के लिए ही जल मंत्री बनी हुई हैं। दिल्लीवालों के न्याय की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।

खानपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब तक दिल्ली की जनता के साथ पानी का खेल खेलना बंद नहीं करेंगे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। झूठ बोलकर उन्होंने दिल्लीवालों से वोट लिया है और तीन बार से सरकार में आने के बावजूद उन्होंने पानी के लिए कोई काम नहीं किया जबकि दर्जनों बार उन्होंने इस बात का वायदा दिल्लीवालों से किया कि उन्हें 24 घंटे नल से जल उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुरादनगर से 150 एमजीडी पानी मिलने की बात कही थी जिसको पाइपलान के माध्यम से दिल्ली के लिए लेकर आएंगे लेकिन वह भी नहीं किया। केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में एक भी वाटर ट्रीटमेंट नहीं बना पाई।

करोल बाग में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली की जलमंत्री  आतिशी से भाजपा पूछना चाहती है कि आखिर दिल्ली के अंदर उनके तीन राज्यसभा सांसद है, 61 विधायक हैं और निगम पार्षद भी हैं, वे दिल्लीवालों को पानी देने के लिए क्या कर रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि दिल्ली के अंदर शराब सस्ती और पानी महंगी करने का प्लान केजरीवाल ने बनाया था लेकिन भाजपा उसे सफल नहीं होने दी और जैसे शराब घोटाले का खुलासा हुआ है और केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया जेल में हैं वैसे ही जलबोर्ड में भी हुए घोटाले में खुलासा होना तय है। पानी को लेकर जनता जब आम आदमी पार्टी के  विधायकों के पास जाती है तो उन्हें धमकाया जाता है।

मोतीनगर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में  बांसुरी स्वराज ने कहा कि नियत हो तो नीति भी बदलती है लेकिन केजरीवाल सरकार के पास नियत ही नहीं है इसलिए दिल्ली की जनता आज पानी के लिए तरस रही है और इनके विधायक पानी का व्यापार करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर चरमराती पाइपलाइन और एक दशक से सरकार में बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को पानी के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। जलमंत्री सुश्री आतिशी को प्रेसवार्ता करने से फुरसत मिले तब वह जमीन पर जाकर पानी उपलब्धता में आने वाली कमियों को दूर करें।

संगम पार्क लाल बाग में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि पानी की समस्या दिल्ली के अंदर कोई नई नहीं है इसलिए केजरीवाल बताएं कि पिछले 10 सालों से आप की सरकार ने क्या किया। क्या उन्होंने इसका कोई स्थायी समाधान निकाला। हकीकत तो यह है कि समस्या को केजरीवाल सरकार बनाकर सिर्फ राजनीति करना चाहती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, निगम पार्षद रेणू अग्रवाल और श्री सुशील कुमार जोंटी, श्री अशोक गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button