भारतीय ग्रामीण परिषद ने किया भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया
मोदी जी ने पिछले दस वर्षो में बदला ग्रामीण परिवेश - धनखड़
नई दिल्ली। दिल्ली प्रभारी औमप्रकाश धनखड़ के आहवान पर भारतीय ग्रामीण परिषद ने भाजपा का समर्थन करने का ऐलान किया है। मंगलवार को भारतीय ग्रामीण परिषद ने बापडोला गांव में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली प्रभारी एव पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री हरियाणा औमप्रकाश धनखड़ और पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत का जोरदार स्वागत किया और मोदी जी के साथ चलने का संकल्प लिया। परिषद के अध्यक्ष पूर्व वाइस चांसलर प्रो आर एस सोलंकी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षो में ग्रामीण विकास के साथ साथ ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम किया है।

दिल्ली प्रभारी औम प्रकाश धनखड़ ने भारतीय ग्रामीण परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी जी के साथ चलने के आपका बड़ा ही व्यापक प्रभाव डालने वाला सुंदर निर्णय है। आपका निर्णय भारत को सशक्त बनाने का निर्णय है, आपका निर्णय ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने का निर्णय है। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामीण विकास, किसान, महिला,गरीब, युवा वर्ग के हित में नीति बनाकर लागू की हैं। ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल से जल पहुंचाया। हर घर शौचालय बनवाए, स्वच्छ भारत ग्रामीण अभियान चलाया, किसान की बीज से बाजार तक की चिंता मोदी सरकार ने की, इसलिए आज ग्रामीण परिवेश बदला है।
भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने भारतीय ग्रामीण परिषद को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में दिल्ली देहात का लगभग पूरा क्षेत्र आता है और पूरे मनोभाव से ग्रामीण हितों का ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रो अमित खरब, प्रो पंकज लाठर डीन डीयू स्किल यूनिवर्सिटी, प्रो अमित कुमार सहित दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र की सरदारी मौजूद रही।




